Sports: गांगुली को विराट से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जीत की उम्मीद

Tour to australia

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली से इस वर्ष के अंत में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में जीत की उम्मीद लगाई है। गांगुली ने कहा कि आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज 2018-19 की सीरीज से ज्यादा कठिन होने वाली है लेकिन आपको अपने स्तर के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। भारत ने पिछले आॅस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी जो भारत की आॅस्ट्रेलिया को जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीत थी।

गांगुली को उम्मीद है की भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया में लगातार सीरीज जीत हासिल करेगी। भारत को इस साल के अंत में आॅस्ट्रेलिया में चार टेस्टों की सीरीज खेलनी है। भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, ‘मैंने यह बातें विराट से भी कही हैं। मैंने उनसे ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह विराट कोहली हैं और उनका स्तर ऊंचा है। जब आप अपनी टीम के साथ आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने मैदान में उतरते हो तो मैं आपसे केवल अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करता हूं बल्कि आपसे जीत की दरकार होती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।