गाजियाबाद/नोएडा (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से करीब 10 दिन पहले अपहृत हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आज सुबह विशेष कार्रवाई बल (एसटीएफ) और जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया तथा तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश और पुलिस के दो सिपाही घायल हो गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 दिन पहले गाजियाबाद शहर के थाना सिहानी गेट इलाके से एचसीएल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजीव कुमार के अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इंदिरापुरम थाना के प्रह्लाद गढ़ी गांव में कहीं छिपे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ और गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गांव में आज सुबह छापा मारा।
बदमाशों को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग चुकी थी जिस कारण बदमाशों ने पुलिस पर गोलियों से हमला कर दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने घटनास्थल से राजीव कुमार (38) को सकुशल बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि गत 23 मई को नोएडा की एचसीएल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने वाले राजीव कुमार अपना जन्मदिन मनाने के लिए जब हरिद्वार जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। इस बात की सूचना अपहरणकर्ताओं ने राजीव की पत्नी रेनू को दूसरे दिन शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे मोबाइल फोन मैसेज कर दी।
बदमाशों ने उनसे राजीव के बदले 15 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग भी की थी। पुलिस ने इस मैसेज के बाद बदमाशों के फोन को सर्विलांस पर डाल दिया, जिसके परिणाम स्वरुप आज तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने और राजीव को सकुशल बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं संभवत है यह लोग अपहरण की वारदात को पहले भी अंजाम दे चुके हैं।