गैंगस्टर सुरेंद्र ग्‍योंग का भाई जोगिंद्र ग्‍योंग फिलीपींस में गिरफ्तार

Chandigarh News
Chandigarh News: सेना में भगौड़ा करार व्यक्ति गिरफ्तार, 12.5 किलोग्राम हैरोइन बरामद

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल के गांव ग्योंग निवासी गैंगस्टर सुरेंद्र ग्‍योंग का भाई जोगिंदर ग्‍योंग फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया है। जोगिंदर ग्योंग पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हत्या, फिरौती सहित कई जघन्य अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। सरकारी एजेंसी आरोपी को जल्द भारत लाने की तैयारी में जुट गई है। कैथल सी.आइ.ए पुलिस के मुताबिक उन्हें इंटरनेट से ही जोगिंद्र ग्योंग के पकड़े जाने की जानकारी मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जोगिंद्र ग्योंग साल 2022 से नकली पहचान बनाकर फिलीपींस में बिजनेस कर रहा था। Kaithal News

बता दें कि अपने भाई सुरेंद्र ग्योंग के एनकाउंटर के बाद जोगिंदर ने करनाल के एक युवक जयदेव शर्मा की हत्या की थी। जोगेंद्र को शक था कि सुरेंद्र ग्योंग का एनकाउंटर जयदेव की मुखबिरी के चलते पुलिस ने किया था। इसी तरह से पानीपत में उसने एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया। उस पर पुलिस ने एक मामले में एक लाख रुपये का इनाम रखा था। उसने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी जान से मारने की धमकी दी थी। सुरेंद्र ग्योंग को साल 2018 में करनाल और कैथल पुलिस ने संयुक्‍त ऑपरेशन के तहत करनाल के गांव राहड़ा में एनकाउंटर करके मार गिराया था। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Assembly Digital Museum : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अब संभालेगा डिजिटल म्यूजियम का जिम्मा