मोगा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मोगा में युवक और उसके परिवार को जुआ बंद होने पर मारने की धमकी देने के मामले में गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को दिल्ली की मंडोला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 9 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इससे पहले कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर को बुलेट प्रूफ गाड़ी में दिल्ली से मोगा लाया गया।
यह भी पढ़ें:– शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही सरकार: सिसोदिया
सिटी साउथ के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि शहर के अंगदपुरा मोहल्ला निवासी साहिल कुमार जिंदल ने शिकायत दी थी। इस पर 20 नवंबर 2021 को ए कैटेगरी के गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा समेत उसके दो साथियों नीरज शर्मा उर्फ विक्की और रजेश कुमार मंगला उर्फ सोनी मंगला के खिलाफ धारा 384, 506, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया था। एसपीडी अजय राज सिंह ने बताया कि वीरवार को मोगा से पुलिस की एक टीम गैंगस्टर को लाने दिल्ली गई थी। सुखप्रीत बुड्ढा ने साहिल जिंदल को धमकाया था। मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे, जो की जमानत पर चल रहे हैं।
क्या था मामला
21 नवंबर 2021 को साहिल कुमार को व्हॉट्सऐप पर कॉल आई थी। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा बताया था। आरोपी ने फोन पर कहा था कि पुरानी दाना मंडी भारत माता मंदिर के निकट चलने वाला जुआ उसका है, जिसे नीरज शर्मा, विक्की और राकेश मंगला उर्फ सोनी चलाते हैं। उनको रोकने का प्रयास किया तो उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके साथ ही उससे पैसे मांगे गए, पैसे न देने पर भी उसे जान से मारने की धमकियां दी गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।