ईलाज के लिए फरीदकोट अस्पताल में करवाया भर्ती
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की सोमवार देर रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। लारेंस को पिछले कुछ दिनों से बुखार चढ़ा हुआ है और बुखार न टूटने के बाद उसे फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है।
डॉक्टर्स की चुनी हुई टीम लगातार बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के आसपास है और उसका इलाज कर रहे हैं। फिलहाल लॉरेंस की हालत स्थिर बनी हुई है। बता दें कि लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा के बीच फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। लॉरेंस के आसपास सुरक्षा कड़ी की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं। इसके चलते पुलिस दिन-रात उस पर निगरानी बनाए हुए है।
बता दें कि लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) को बीते माह ही दिल्ली से बठिंडा जेल में शिफ्ट किया गया था। एनआईए और फिर गुजरात की पुलिस उससे पूछताछ के लिए साथ ले गई थी। दिल्ली में होते हुए उसे जान से मारने के इनपुट्स मिले। जिसके बाद दिल्ली जेल प्रशासन ने उसे दोबारा पंजाब की बठिंडा जेल भेजने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दाखिल की थी। रिमांड खत्म होने के बाद बीते माह उसे बठिंडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी है। लॉरेंस के कहने पर ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की प्लानिंग की गई। जिसमें विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और जेल में ही बंद जग्गू भगवानपुरिया ने साथ दिया। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– उफ…अंबाला में छतों को छू रही बरसाती आफत, न जानें कब मिलेगी राहत!