कैथल लाया गया गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग, 10 दिन का पुलिस रिमांड

Kaithal:
Kaithal: कैथल लाया गया गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग, 10 दिन का पुलिस रिमांड

कैथल, सच कहूं/ कुलदीप नैन। गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे कैथल लाया गया और देर रात उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने बताया एसटीएफ की टीम आज जोगिंद्र को गुरुग्राम ले जाएगी, जहां उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद टीम उसे नेपाल बॉर्डर पर ले जाएगी, जहां उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा, जिन्होंने उसे नेपाली नागरिकता दिलवाने में मदद की। एसटीएफ उसे हैदराबाद और नेपाल बॉर्डर पर लेकर जा सकती है जहां उसका फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी । फिलहाल आरोपी एसटीएफ की कस्टडी में है।

Haryana Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में मौसम विभाग का अलर्ट जारी! कहीं बाहर जा रहे हो तो ये खबर जरूर पढ़ लें…

गैंगस्टर जोगिंद्र को फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था, जहां वह 2 साल से फर्जी पहचान पर व्यापार कर रहा था। जिसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया। जब वह रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान, फर्जी पासपोर्ट बनाने और अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने उसके सहयोगियों और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है। पुलिस अब जोगिंद्र से उसके आपराधिक नेटवर्क, फर्जी दस्तावेजों की प्राप्ति और अन्य अपराधों के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि उसके सहयोगियों और अन्य संबंधित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

जोगिंद्र पर 5 हत्याओं का आरोप

जोगिंद्र ग्योंग कैथल के ग्योंग गांव का रहने वाला है। वह पुलिस की वांटेड लिस्ट में नंबर टू है। उसका भाई सुरेंद्र ग्योंग भी कुख्यात बदमाश रहा। ग्योंग पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं।वह 16 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है और उस पर 5 हत्याओं का आरोप है। कैथल में भी कई आपराधिक मामले जोगेंद्र ग्योंग पर दर्ज है। 2017 में पैरोल के दौरान उसने पानीपत में एक मुखबिर की 14 गोलियां मारकर हत्या की थी और फिर विदेश भाग गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here