सीमा पार से तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, हेरोइन, हथियार के साथ पकड़ा
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर में पुलिस ने मादक पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुख्यात तस्कर जयपाल भुल्लर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद किए हैं। Jalandhar News
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को शहर में कुछ गिरोहों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी की, जिसके बाद उन्होंने एक कार को वेरका मिल्क प्लांट सर्विस रोड की तरफ से आते देखा।
शर्मा ने कहा कि पुलिस के कार रोकने के प्रयास के बावजूद, चालक ने भागने की कोशिश में कार को अचानक पीछे कर दिया। पुलिस ने कार को रोक लिया, चालक की पहचान सारज उर्फ बाऊ पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव खिलचियां कदीम, थाना सदर फिरोजपुर के रुप में हुई। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी में 200 ग्राम हेरोइन मिली। उन्होंने कहा कि आरोपी सारज से पूछताछ दौरान हुए खुलासे के बाद की जांच में दो .32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस के साथ 2.8 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई। Jalandhar News
उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि सारज पर जबरन वसूली, हत्या का प्रयास, संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी सहित कई मामले लंबित थे, उन्होंने कहा कि 2022 में जमानत पर रिहा होने के बाद, सारज कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के आपराधिक नेटवर्क के साथ निकटता से जुड़ गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सारज ने गिरोह के एक अन्य प्रमुख सदस्य चंदू फिरोजपुरिया के साथ संबंध स्थापित किए थे और इस तरह उत्तर भारत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नार्को-आतंकवाद में शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि, दोनों ने अपने अवैध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान से हेरोइन की सोर्सिंग की और कहा कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में इस भागीदारी ने साराज की आपराधिक गतिविधियों को और बढ़ा दिया। Jalandhar News
शर्मा ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के फैले गिरोह को प्रभावी ढंग से खत्म करने के लिए उसके नेटवर्क की गहराई तक जांच करने, अन्य सहयोगियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के गहन प्रयास चल रहे हैं। जयपाल भुल्लर एक खूंखार गैंगस्टर था, जिसे 2021 में कोलकाता में एक मुठभेड़ के दौरान पंजाब पुलिस ने मार गिराया था। जयपाल पर 10 लाख रुपए का इनाम था और उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और अन्य गंभीर मामले लंबित थे।
यह भी पढ़ें:– Haryana Board: 16 अप्रैल को होंगे 10वीं और 12वीं के रद्द हुए पेपर