मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया भी शामिल, पंजाब पुलिस ले गई मानसा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्ध मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मूसेवाला की हत्या करने वाले शार्प शूटर्स में से 2 जग्गू भगवानपुरिया ने ही उपलब्ध कराए थे। दरअसल, मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की अलग अलग टीमों ने तिहाड़ जेल में बंद लारेंस बिश्नोई से, पंजाब के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से, दिल्ली के गैंगस्टर शाहरुख से कई घंटों की पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ में जो बातें सामने आ रही है वो बहुत चौकाने वाली है। इस खुलासा के बाद पंजाब पुलिस दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची और वहां से पुलिस को प्रोडक्शन वारंट मिल गया। जिसके बाद पंजाब पुलिस मानसा ले जाया गया।

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 6 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को राणा कंदोवालिया हत्याकांड मामले में मंगलवार सुबह अदालत में पेश किया गया। जहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुपिंदर सिंह ने लॉरेंस को छह जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि लॉरेंस से राणा कंदोवालिया मामले पर पूछताछ होगी। इसके अलावा पिछले दिनों शीर्ष नेताओं से फिरौती मांगने तथा उन्हें धमकी देने की कई बार कॉल आई। उस मामले को लेकर भी लारेंस से पूछताछ हो सकती है। मामला जांच के विषय से जुड़ा है, इसलिए अधिक जानकारी नहीं दी गई।

अदालत में पुलिस ने इस बात की पक्की जानकारी दी है कि लॉरेंस की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके हाथ में होगी। उसकी निगरानी में चारों तरफ पुलिस की तैनाती रहेगी। यह बात सुनने के उपरांत ही न्यायाधीश ने पुलिस को आठ दिन के रिमांड को मंजूर किया। इस बीच लगभग पुलिस की 13 गाड़ियों का काफिला था। लॉरेंस को एक बुलेट प्रूफ गाड़ी में लाया गया था। प्रत्येक रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जवान अत्याधुनिक हथियार से लैस था।

मीडिया के समक्ष इसकी भनक तक नहीं लगे दी। इससे पूर्व लॉरेंस को पुलिस चार बजे अदालत में पेश करना चाहती थी। किसी कारणवश समय पर नहीं पेश किया जा सका। सिविल अस्पताल में लारेंस का मेडिकल होने के उपरांत अदालत में पेश किया गया। आगामी छह जुलाई तक लारेंस अमृतसर पुलिस की हिरासत में रहेगा। राणा कंदोवालिया हत्याकांड को लेकर लारेंस को अमृतसर पुलिस लाई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।