गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल करती थी वसूली | Gurugram News
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: अपने गैंगस्टर पति का भय दिखाकर जबरन वसूली करने वाली उसकी पत्नी ट्विंकल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह खांडसा मंडी में रेहड़ी, दुकानदारों से वसूली करती थी। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने शनिवार को बताया कि शिवाजी नगर थाना में उस पर केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर पुलिस थाना में सूचना मिली कि जेल में बंद गैंगस्टर कौशल तथा अमित डागर (Gangster Amit Dagar) के नाम पर 5-6 लोगों द्वारा गैंगस्टर का भय दिखाकर खांडसा मंडी में रेहड़ी/दुकानदारों से 3-04 हजार रुपये अवैध वसूली करने, पॉलिथीन ऊंचे दामों पर बेचने तथा किसी को पॉलीथिन नहीं बेचने दी जा रही है। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा सुबूत एकत्रित करने तथा अवैध वसूली किए जाने की पुष्टि होने के बाद शिवाजी नगर थाना में केस दर्ज किया गया। Gurugram News
अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने इस मामले में अवैध वसूली करने की मुख्य सुत्रधार गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल को भोंडसी से गिरफ्तार किया। ट्विंकल ने पूछताछ में बताया कि उसने खांडसा मंडी में आढ़त का लाइसेंस लिया हुआ है। इसी की आड़ में अवैध वसूली करने वाली कमाई को वह अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर करती है। Gurugram News
इससे पहले अवैध वसूली के इस मामले में एनआईए द्वारा वांछित व 1 लाख के ईनामी बदमाश संदीप उर्फ बंदर को बीती 23/24 जून 2023 की रात को सीआईए सेक्टर-39 की पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। अब तक इस मामले के कुल 6 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भगवंत मान, नाव पलटने वाली थी…देखें वीडियो