हिसार के खरड़-अलीपुर में फिर गैंगवार

Bareilly News
Mumbai News: 14 वर्षीय लड़की के साथ दुराचार के बाद व्यक्ति की मौत

चार युवकों पर चलाई गोली, एक की मौत 3 घायल | Hisar News

  • गाँव में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: हिसार का खरड़-अलीपुर गाँव अपराध के मामले में इन दिनों प्रदेशभर में सुर्खियों में है। हाल ही में अभी हिसार के महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए युवक का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि देर रात गाँव के बस स्टैंड पर फिर गैंगवार हो गई। यहाँ हथियारों से लैश होकर आए 3 बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस वारदात में साथ खड़े 3 दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही मौके से फरार हो गए। मृतक युवक की पहचान गांव खरड़ निवासी 28 वर्षीय आनंद के रूप में हुई है। Hisar News

इस दौरान युवक को कुल 5 गोलियां लगी,जिनमें में 2 गोली उसकी छाती पर लगी। हत्या की वारदात का पता चलने पर वारदात पुलिस टीमें मौके पर पहुंची व जाँच शुरू की। सीने का क्राइम टीम व फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट टीम ने भी मौके का मुआवना किया है। पुलिस टीम ने हत्या के संबंध में घटनास्थल पर 6-7 गोलियों के खोल मिले हैं। इस वारदात में तीनों घायलों को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरड़ अलीपुर गांव में आनंद अपने 3 साथियों अंकित,अनूप और राहुल के साथ किसी काम से बाहर गया था। जब वह गांव के अड्डे पर अपने दोस्तों के साथ कुछ सामान खरीद रहा था तो उसी वक्त अचानक 3 युवक वहां पैदल आए। उन्होंने आते ही आनंद समेत चारों युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के बाद तीनों हमलावर पैदल ही मौके से फरार हो गए।

गाँव में मचा हड़कंप | Hisar News

बस अड्डे पर फायरिंग का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हुए। गंभीर हालत में घायल आनंद को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। आनंद की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। हत्या की इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग रात को भी भारी संख्या में अस्पताल में मौजूद रहे। वह पुलिस से तुरंत बदमाशों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आनंद की हत्या किसने और क्यों की है? पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन होंगे लाखों परिवार: मुख्यमंत्री सैनी