पुलिस की वर्दी पहनकर नकली नोटों की गड्डियों से लोगों को ठगने जा रहे गिरोह का किया पर्दाफाश, एक युवक काबू, दो फरार

Fatehabad News
Bhuna News: पुलिस की वर्दी पहनकर नकली नोटों की गड्डियों से लोगों को ठगने जा रहे गिरोह का किया पर्दाफाश, एक युवक काबू, दो फरार

भूना (सच कहूँ न्यूज)। Bhuna News: पुलिस की वर्दी पहनकर और नोटों की नकली गड्डियां दिखाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भूना पुलिस ने वर्दीधारी एक युवक को काबू किया है जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्जकर उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है। Fatehabad News

बाइक पर आ रहे थे 3 युवक, अंधेरे का फायदा उठाकर दो भागे

थाना भूना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भूना पुलिस की टीम एसआई रविन्द्र के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। पुलिस टीम जब भूना बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो उकलाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रूकने का इशारा किया तो युवक घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोड़ने की कोशिश करने लगे।

शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवकों का पीछा किया तो दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए जबकि एक युवक को पुलिस ने काबू कर लिया। पकड़े गए युवक ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास पुत्र रामकिशन निवासी बोबुआ जिला हिसार बताया। पुलिस ने जब वर्दी पहने युवक से उसकी आईडी मांगी तो वह कोई आईडी नहीं दिखा पाया।

चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के फुल फन लिखे नोट की गड्डियां व 8 सफेद कागज की गड्डियां बरामद | Fatehabad News

पुलिस ने जब बाईक को चैक किया तो कोई कागजात बरामद नहीं हुए। युवक के पास पिट्ठू बैग को चैक करने पर पुलिस को उसमें से हरियाणा पुलिस की कैप, चिल्ड्रन बैंक आॅफ इंडिया के 500 के फुल फन लिखे नोट की गड्डियां व 8 सफेद कागजात की गड्डियां मिली। पुलिस ने पाया कि 5 गड्डियों पर 2-2 नोट 500 के नकली नोट व अंदर 96-96 सफेद कागज लगे थे। सफेद मिली गड्डियों पर भी किनारों पर केसरी रंग लगा हुआ था। पूछताछ में युवक ने फरार हुए अपने साथियों के नाम सन्नी उर्फ अशोक पुत्र शमशेर सिंह निवासी बोबुआ व सुनील पुत्र बग्गु निवासी हंसेवाला बताया। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– Jind Crime: दोस्त के साथ मिलकर पहले शराब पिलाई, फिर सिर में ईंट मारकर करी थी हत्या, दो आरोपी काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here