तांबा तार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, एक साथ सुलझी 40 वारदाते

Kaithal News
Kaithal News: तांबा तार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, एक साथ सुलझी 40 वारदाते

वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, 2 चोरीशुदा बाइक, 5000 रुपये, चोरी की गई 87 किलो 800 ग्राम तांबा तार बरामद

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Gang of Thieves Arrested: एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिनके कब्जे से वारदात में 2 प्रयुक्त गाड़ी, 2 चोरीशुदा बाइक, वारदात में प्रयुक्त औजार, 5000 रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 87 किलो 800 ग्राम तांबा तार बरामद किए गए। Kaithal News

आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना पूंडरी, तितरम, राजौंद, ढांड व जिला करनाल क्षेत्र अंतर्गत की ट्रांसफार्मर चोरी की 38 वारदातों तथा पानीपत व पेहवा से 2 बाइक चोरी की वारदाते सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। एसपी राजेश कालिया द्वारा एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ एसआई प्रदीप कुमार तथा उनकी टीम को उनकी उल्लेखनीय सफलता के दृष्टिगत बधाई दी गई है।

प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एसडीओ यूएचबीवीएन पूंडरी रविंद्र कुमार की शिकायत अनुसार 8 नवंबर 2024 की रात गांव काकौत में एक खेत से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रांसफार्मर से तांबा तार चोरी कर ली गई। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। मामले को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के सुपुर्द करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गये थे। Kaithal News

आदेशों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ टीम द्वारा मुखबरी के आधार पर कार्यवाही करते हुए 5 फरवरी को गुहणा निवासी जोगिन्द्र सिहं तथा दुन्धरेहडी निवासी अमन को पाडला रोड़ कैथल से काबू किया गया। जिनका माननीय न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया । रिमांड के दौरान दिनांक 6 फरवरी को अन्य आरोपी खुराना निवासी रोहित उर्फ मिथुन, नारनौद जिला हिसार निवासी राहुल तथा गांव बुच्ची निवासी रितिक को गिरफ्तार किया गया। जिनका भी माननीय न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के नियमों में बदलाव, इन परिवारों का रद्द होगा पहचान पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here