नाबालिग छात्राओं के सामूहिक यौन शोषण की घटना के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। ब्यावर जिले के विजयनगर में स्कूली छात्राओं के यौन शोषण तथा मतांतरण प्रयास की घटना को शर्मनाक तथा निंदनीय बताते हुए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की महिला इकाई ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ की जिला महिला मंत्री ममता ने कहा कि अजमेर संभाग के अंतर्गत ब्यावर जिले के विजयनगर में नाबालिग छात्राओं के सामूहिक यौन शोषण की अत्यंत दुखद घटना सामने आई है। Hanumangarh News
यह अत्यंत शर्मनाक है कि नाबालिग बालिकाओं को ब्लैकमेल कर उनके साथ सामूहिक कुत्सित प्रयास हुआ। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) इस पाशविक उन्माद की कुत्सित मानसिकता से ग्रस्त इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा करता है। यह घटना अजमेर ब्लैकमेल कांड की दुखद स्मृतियों को ताजा करने वाली है। यह एक संगठित परिपूर्ण, कुत्सित मानसिकता से प्रेरित व्यवस्थित गिरोह की योजना है। इस मामले में ऐसी कठोर कार्रवाई हो, जिससे ऐसे लोगों के पाशविक उन्माद का समूल उन्मूलन हो सके। इस दुखद घटना की फास्ट ट्रैक न्यायालय में शीघ्र कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
साथ ही प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि पीडि़त छात्राओं की काउंसलिंग तथा अन्य जरूरी कदमों के जरिए सहायता सुनिश्चित हो। इस घटना में न्यायालय को संज्ञान लेते हुए शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। इस तरह की घटनाओं में जिस प्रकार की महिला विरोधी मानसिकता काम कर रही है, उसका हर स्तर पर कड़ा प्रतिकार हो। नाबालिग बालिकाओं का जीवन बर्बाद करने के ऐसे प्रयासों की पुनर्रावृति न हो, इसीलिए प्रशासन के साथ समाज व परिवारों को भी सजग रहना होगा। इस मौके पर महिला जिला उपाध्यक्ष रजनी शर्मा, कंचन, राजाराम, अर्चना आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News