कैथल के तीन सगे भाईयो के गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 57 वारदाते सुलझी

Kaithal
Kaithal कैथल के तीन सगे भाईयो के गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 57 वारदाते सुलझी

कैथल, सच कहूं /कुलदीप नैन | पिछले दिनों में खेतों से तार व अन्य सामान चोरी की बढ़ रही वारदातों के मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, सबमर्सिबल मोटर का पंखा, सबमर्सीबल मोटर बाहर निकालने वाली चैन कुपी, 2 लोहा पाईप बैंड, करीब 70 किलोग्राम रबड़ तांबा तार, 12 टुटे हुए स्टार्टर, 5 छोटे सिलेंडर व अन्य कृषि लोहा सामान बरामद किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना पूंडरी, तितरम, सदर, कलायत व ढांड क्षेत्र अंतर्गत 57 चोरी की वारदाते सुलझाने में सफलता हासिल की गई है।

प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलरम निवासी संदीप की शिकायत अनुसार 9 मार्च की रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके खेत से स्टार्टर, 150 फुट तार , मोटर का पंखा, कुड़का मशीन,व लोहे के पाइप चोरी कर लिए गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए 11 मार्च की शाम गांव फरल निवासी आरोपी राजपाल व सोनु को खुराना रोड़ कैथल से काबू किया गया। दोनो आरोपियों का न्यायालय से 12 मार्च को 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान वारदात में लिप्त उनके अन्य साथी फरल निवासी रोशन को भी काबू कर लिया गया।

कबाड़ी का काम करने वाले भाई ने लगाया अपने दो भाइयो को चोरी के धंधे में

डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों ने पूछताछ दौरान कबूला कि आरोपी सोनु व राजपाल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2024 से ही चोरी की वारदाते करते है। उनका भाई आरोपी सोनु उनके साथ जनवरी 2025 से चोरी की वारदातों में शामिल हुआ है। जो उनके गिरोह द्वारा जिला कैथल में 18 मामलो में 57 चोरी की वारदात की है। आरोपी राजपाल पहले कबाड़ी का काम करता था। जो उसने अपने भाइयों से कहा कि किसानों के खेतों में कीमती सामान होता है। जिसे बेचने पर मुनाफा कमाया जा सकता है। जो तीनो उसके बाद खेतों से चोरी करने लगे। आरोपी राजपाल व सोनु दिन के समय खेतों की रेकी करते थे तथा रात को सभी आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here