दो ठगों को पुलिस ने दबोचा, पुलिस जुटी जांच में
- पुलिस ने आशंका जताई है कि इस मामले में अभी और ठगों की गिरफ्तार हो सकते है
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। हरमाड़ा थाना पुलिस ने देश की टॉप आईआईटी कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन ठगों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। पुलिस ठग गिरोह के सदस्यों से पूछताछ करने में जुटी है। इस मामले में अभी और ठगों की गिरफ्तारी संभव है।
क्या बोले थानाप्रभारी
थानाधिकारी लाखनसिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह माचड़ा निवासी राजेंद्र ने मामला दर्ज करवाया था कि बैंगलोर की आईआईटी कॉलेज में दाखिला करवाने के नाम पर उससे एक लाख रुपए ले लिए गए, जबकि कॉलेज में एडमिशन भी नहीं करवाया गया। कॉलेज में दाखिले के लिए सौदा चार लाख रुपए में हुआ था। बाकी राशि एडमिशन के बाद देना तय हुआ था। पुलिस ने बताया कि कॉलेज में एडमिशन करवाने के नाम पर ठगने के मामले में दिल्ली से सागर श्रीवास्तव,मनीष कुमार गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों ने पूछताछ कर ठगी की वारदातों का पता लगाया जा रहा है। लेकिन अब तक की जांच में करीब दो दर्जन से अधिक ठगी की वारदातों को अंजाम देना सामने आया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।