गजेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा एक बार फिर हुए रिश्ते शर्मसार पत्नी, बेटे और दामाद निकले हत्यारोपी

Bulandshahr News
Bulandshahr News: गजेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा एक बार फिर हुए रिश्ते शर्मसार पत्नी, बेटे और दामाद निकले हत्यारोपी

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: ककोड़ कोतवाली क्षेत्र में बीती 11 जुलाई की रात की रात खेत पर सो रहे 50 वर्षीय किसान की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी दो बेटे वह एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक गजेन्द्र सिंह के एक महिला से संबंध थे। Bulandshahr News

महिला से शादी करने तथा अपनी संपत्ति महिला के नाम करने के लिए गजेन्द्र कहता था। जिसकी जानकारी मृतक किसान के बेटों व पत्नी को हो गई थी। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी व उसके दोनों बेटों ने अपने बहनोई प्रेमपाल सिंह के साथ योजना बनाकर 50 वर्षीय किसान की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सन्जू व अरुण पुत्र गजेन्द्र व कपिल पुत्र जोगिंदर जनपद पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मामले का खुलासा किया है। मामले में संलिप्त भारतीय सेना में कार्यरत प्रेमपाल की पुलिस तलाश कर रही है। एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक किसान की हत्या उसके बेटों ने अपने बहनोई के भाई के साथ मिलकर की थी। मामले में मृतक का दामाद प्रेमपाल भारतीय सेना में कार्यरत है।

जो कि इस घटनाक्रम में संलिप्त है। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के समय भी प्रेमपाल तीनों अभियुक्तों से फोन के माध्यम से लगातार संपर्क में था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किए हैं।इस दौरान स्वाट टीम ककोड़ थाना पुलिस टीम मौजूद मोहम्मद असलम प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम उoनिo शिवम तोमर है0का0 कपिल नैन, है0का0 राहुल त्यागी, है0का0 निकुंज यादव, है0का0 मनीष त्यागी, का0 सचिन चौहान, का0 नरेंद्र कुमार, का0 रोहित कुमार,का0 अमित कुमार नरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ककोड़ व0उ0नि0 दिनेश मलिक,उ0नि0 अभयेनद्र कुमार गंगवार है0का0 बलवीर सिंह, है0का0 अनुज मान, म0का0 मधुरानी। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Raid: काले तेल की अवैध फैक्ट्री पर पुलिस-प्रशासन की छापेमारी, हड़कंप