Old Vehicles Policy: केंद्र की सरकार ने 15 साल से पुरानी सरकारी गाड़ियों को भंगार में भेजने की तैयारी कर ली हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने शुक्रवार को कहा है कि भारत सरकार के 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा और इससे संबंधित नीति राज्यों को भेजी गई है। बता दें कि नितिन गड़करी ने ये बात कहीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर किए, इसके तहत भारत सरकार के सभी 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाएगा। उन्होंने भारत सरकार की इस नीति को सभी राज्यों को भेज दिया है, उन्हें भी राज्यों के स्तर पर इसे अपनाना चाहिए, वहीं आपको बता दें कि सरकार अपने मोटर व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल से पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, इस नीति पर परिवहन मंत्रालय काफी वक्त से काम कर रहा हैं।
यह भी पढ़ें:– Kaam Ki Baat: कार और घर पर लोन लेने वालो के लिए आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी, जल्द पढ़ें-
सरकार की है हर जिले में 3 वाहन कबाड़ केंद्र खोलने की योजना | Old Vehicles Policy
बता दें कि नितिन गड़करी ने कुछ वक्त पहले बताया था कि सरकार ने देश के हर जिले में कम से कम 3 रजिस्टर्ड वाहन कबाड़ केंद्र खोलने की योजना बनाई हैं। गड़करी ने कहा कि सड़क मंत्रालय को रोपवे, केबल कार और फनिक्युलर रेलवे के लिए 206 प्रस्ताव मिलें हैं। और सरकार हर जिले में 3 पंजीकृत वाहन कबाड़ सुविधाएं या केंद्र खोल सकती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में नेशनल व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी शुरू की थी, और कहा था कि यह पुराने हो चुके है और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने में मदद करेगा।
वहीं संसाधनों के सही उपयोग वाली अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा, नितिन गड़करी ने कहा कि पानीपत में इंडियन ऑयल के दो संयंत्र लगभग शुरू हो गए हैं, जिनमें से एक प्रतिदिन एक लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन करेगा, जबकि दूसरा संयंत्र चावल के भूसे का उपयोग करके प्रतिदिन 150 टन बायो- बिटुमेन का निर्माण करेंगा, उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से पराली जलाने की समस्या में कमी आएगी।