जयपुर (सच कहूँ ब्यूरो)। दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन के क्रम में 21 और 22 अगस्त को जी-20 के व्यापार एवं निवेश कार्यसमूह (टीआईडब्ल्यूजी) की चौथी बैठक तथा 24 एवं 25 अगस्त को व्यापार एवं निवेश मंत्रालयिक (टीआईएमएम) बैठक का आयोजन जयपुर में किया जाएगा। Jaipur News
जयपुर के रामबाग पैलेस में आयोजित होने वाले जी-20 देशों के व्यापार और निवेश कार्य समूह एवं इसकी मंत्रालयिक बैठक की तैयारियों को लेकर बुधवार को शासन सचिवालय में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कुमार ने आयोजन की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में इस दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत एवं ट्रैफिक नियंत्रण की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan News : जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए 33 पदों सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी