चार माह में दो करोड़ परिवारों का भविष्य हुआ चौपट: राहुल

Politics in Hathras Rape Case
नयी दिल्ली l कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि उसकी गलत नीतियों की वजह से पिछले चार माह में दो करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी गयी जिसके कारण इन परिवारों के समक्ष गंभीर संकट पैदा हो गया है। गांधी ने कहा “पिछले चार महीनों में क़रीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियाँ गँवायी हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।” कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस संबंध में विस्तृत आंकड़े दिए और कहा “अब सच्चाई जग ज़ाहिर है। केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1,90,00,000 नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई। अकेले जुलाई माह में 50,00,000 नौकरी गई। खेती और कन्स्ट्रक्शन में 41,00,000 नौकरी गई। कुल 14,00,00,000 से अधिक नौकरी गई। भाजपा ने देश की रोज़ी रोटी पर ग्रहण लगाया l

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।