अलवर (सच कहूं न्यूज)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Julie) के नेतृत्व में बुधवार को अलवर में कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने मणिपुर की घटना को लेकर पैदल मार्च निकाला। टीकाराम जूली ने कहा कि मणिपुर सहित पूरे देश में अराजकता का माहौल पनप रहा है और देश का प्रधानमंत्री अब भी जुमलेबाजी करने से नहीं चूक रहे हैं। जूली ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करना पूरे देश को शर्मसार कर देने वाली घटना है। इससे ज्यादा ओर शर्मिंदगी की बात क्या हो सकती है कि जब देश जल रहा है और देश का मुखिया 79 दिन केवल दु:ख प्रकट कर इतिश्री कर लेता है। Manipur Incident
मंत्री जूली ने मोती डूंगरी से मिनी सचिवालय तक कांग्रेस कार्यकतार्ओं के साथ पैदल मार्च किया। पैदल मार्च में मंत्री शकुन्तला रावत, विधायक दीपचंद खैरिया, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, प्रभारी जसवंत गुर्जर, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, प्रदेश सचिव अजीत यादव, पूर्व चेयरमैन अजय अग्रवाल, कृष्ण मुरारी गंगावत, प्रधान बीपी सुमन, जाकिर खान, नसरू खान, ललित यादव, श्वेता सैनी, पप्पू प्रधान, नरेन्द्र सावित्री मीना, जफरू खान, प्रीतम मेंहदीरत्ता, जेडी आर्यन, समसू खान, सैकुल सिंघल, सहजाद खान, अनवर साजिद खान, पूरण, ताराचंद, हासिम, सपात खान, असरू, नब्बा खान, सुभाष बसवाल, राम यादव, जोगेन्द्र कोचर, एसआर यादव, अमरचंद मीना, राजेश विरमानी, रिपुदमन गुप्ता, निलेश खण्डेलवाल, देशपाल यादव, बबीता दिल्लीवाल, बेनजीर खान, रोहताश चौधरी, नितिन धाकड, रामजी लाल बैंसला, ओमप्रकाश गोलियां,पंकज शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– Tobacco Free Youth Campaign : सावन में हुआ होलिका दहन !