उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजा मांगपत्र
-
समाधान न होने पर सफाई व्यवस्था ठप्प करने की दी चेतावनी
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना काल में जिन सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देकर उन्हें सम्मानित किए जाने की होड़ सी लगी थी, आज वे ही अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं तथा उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। अपनी लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के बैनर तले वीरवार को शहर में प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा 25 अप्रैल तथा 17 अगस्त को सरकार व कर्मचारियों के सहमति हुई मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई।
इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इनकी मांगें पिछले वर्ष 25 अप्रैल व 17 अगस्त को मानी थी, लेकिन एक वर्ष से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ उनकी कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहातया देने व नियमित रोजगार देने, चार हजार रुपए जोखिम भत्ता देने, ईपीएफ व ईएसआई की काटी गई राशि कर्मचारियों के खातों में जमा करने, क्षेत्रफल व आबादी के अनुपात में नए पद सृजित करन नियमित भर्ती करने सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन आज तक ये मांगें पूरी नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो सफाई कर्मचारी प्रदेश भर में सफाई व्यवस्था ठप्प कर देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।