- मिल प्रबंधक कान खोलकर सुनले, किसान का गन्ना खत्म होने तक मिल बंद नहीं होगा :ओमपाल सिंह
- किसानों को फसलों और मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दे सरकार:बिजेंद्र सिंह
- जिला प्रशासन का रवैया ठीक नहीं,कार्यशैली में सुधार करें अधिकारी :जय कुमार मालिक
Ghaziabad (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। मोदीनगर तहसील में भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu) के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह एवं गाजियाबाद जिला अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी जय कुमार मालिक के नेतृत्व में मासिक पंचायत (बैठक )का आयोजन हुआ। बैठक में क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। भाकियू ने किसानों की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया ।
जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह और जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने तहसील प्रशासन से भी जवाब माँगा कि उनके द्वारा पूर्व में दिये गए किसानों के मांग पत्रों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई ,तहसील प्रशासन इसका जवाब दे। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक किसान सुशील त्यागी के परिवार की मदद के लिए प्रशासन ने समय माँगा था, जो पूरा हो गया प्रशासन अब अवगत कराएं कि क्या कार्रवाई की गई। इस दौरान मोहद्दीनपुर और मोदीनगर गन्ना मिल को लेकर किसानों ने मांग उठाई है कि मिल जब तक बंद नहीं होगा जब तक किसानों का पूरा गन्ना मिल नहीं पहुँच जाता।
भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ने कहा कि शुगर मिल प्रबंधक कान खोलकर सुन ले, किसान का एक -एक पोरी गन्ना जब तक मिल पर न आ जाए, गन्ना मिल बंद नहीं होना चाहिए। वरना इलाज होगा। इसके अलावा फसलों के मुआवजे की मांग,आवरा पशुओं की समस्या,फसलों का मुआवजा,मृतक किसके परिवार को मुआवजा आदि पर चर्चा हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक अप्रैल शनिवार को हुई बुजुर्ग किसान सुशील त्यागी की मौत के मामले में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू )के पदाधिकारियों ने पूर्व में दिए ज्ञापन के संबंध में भी जानकारी ली, उस पर जिला प्रशासन द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गई।
भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में दिए गए पत्र में, एसडीएम मोदीनगर से 4 मांग रखी गई थी। जिसमे ,मृतक किसान के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक के आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए। मृतक की जमीन की पैमाइश (नाप) कराकर जमीन पूरी कराएं। इस मौके पर एसडीएम निकाय चुनाव में व्यस्त होने के चलते, मौके पर किसानों से वार्ता करने मोदीनगर तहसीलदार किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया ।
ये भाकियू पदाधिकारी रहे मौजूद
रविंद्र दौरालिया, भाकियू के रजापुर तहसील अध्यक्ष पवन चौधरी(दुहाई ), ब्रह्मपाल सिंह (दुहाई) भाकियू तहसील मोदीनगर अध्यक्ष वेदपाल मुखिया, वरिष्ठ भाकियू नेता पवन चौधरी (लाला राम बापू), कुशल वीर सिंह गुलिया ,युवा महानगर अध्यक्ष विनीत चौधरी, चमन सिंह,श्योराण खाप चौधरी बाबा परमिंदर सिंह आर्य(रोरी ), सतेंद्र त्यागी, विशाल सिंह, अरुण कसाना( ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर), मीनू उर्फ सुधीर ,सुंदरलाल, महेंद्र, जिले सिंह, उमेश शर्मा ,सुंदर कुमार, पवन त्यागी, गौरव त्यागी, चमन सिंह, बिल्लू, पिंटू अमराला ,अजीत सिंह , आनंद कुमार आदि भाकियू वरिष्ठ पदाधिकारी,कार्यकर्ता, किसान मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।