राजकीय सम्मान के साथ दी शहीद को अंतिम विदा

Funeral,State,Honor

सेवा के दौरान बीमारी के कारण भोपाल में मोहित की हो गई मृत्यु

सच कहूँ/विकास कुमार
कैथल। भारतीय सेना में तैनात भाना गांव के शहीद मोहित का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 24 वर्षीय मोहित चार वर्ष पूर्व ही भारतीय सेना में इंजीनियरिंग रेजीमेंट में कांस्टेबल के पद पर भरती हुआ था। सेवा के दौरान बीमारी के कारण भोपाल में मोहित की मृत्यु हो गई। मोहित के पार्थिव शरीर को ताबूत में राष्टÑीय ध्वज में भोपाल से अम्ंबाला लाया गया जहां से भारतीय सेना द्वारा दर्जनों गाडियों के काफिले के साथ भाना गांव में लाया गया।

सेना की ओर से आए लेफिटनैंट कर्नल बादल कुमार दास, डीएसपी कृष्ण कुमार आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संस्कार से पूर्व सेना ने फायर करके और मातमी धुन बजा कर शहीद को सलामी दी। संस्कार के समय नायब तहसीलदार पूंडरी सुरेश कुमार, थाना पुंडरी प्रभारी चन्द्रभान, जिला पार्षद इन्द्र, एसआई शमशेर सिंह, सरपंच कर्मवीर फौजी, समाज सेवी सतवीर भाना, पाई के पूर्व सरपंच बलवीर फौजी सहित गांव भाना, करोड़ा, पाई, पिलनी, सेरधा आदि से अनेक लोग उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।