राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में पार्टी कोर कमेटी बैठक आयोजित हुई। जिसमें कोर कमेटी के सदस्य राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी नितिन पटेल, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, वसुंधराराजे सिंधिया, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सांसद कनकमल कटारा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे। JP Nadda
इस दौरान आगामी योजनाओं और चुनावी रणनीति को लेकर बारीकी से मंथन किया गया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार नहीं है, यह गृहलूट सरकार है। जो अपनी जनता और अपने घर को लूटकर दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने में लगी हुई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार की बानगी है ”लाल डायरी’ जिसमें भ्रष्टाचार के काले कारनामें बंद हैं। कांग्रेस सरकार के पापों का घड़ा अब भर चुका है। JP Nadda
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज से जनता बेहद आहत है। राजस्थान का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां की जनता अब बहन बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों की बदहाली इस कदर है कि 19500 से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हो गई। किसान आत्महत्या करने का मजबूर है। बिगडती कानून व्यवस्था, जंगलराज, दलित और महिला उत्पीडन से प्रदेश शर्मिंदा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर हम आश्वस्त हैं कि जनता का एकतरफा आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा और हम 2024 के लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करेंगे। नड्डा ने कहा कि प्रदेश कार्यालय में चुनाव की दृष्टि से भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं पर बारीकी से चर्चा की गई।
संगठनात्मक मजबूती के लिए रणनीति तैयार : सीपी जोशी | JP Nadda
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ह्णनहीं सहेगा राजस्थानह्ण के तहत एक अगस्त को जयपुर में प्रदर्शन कर सचिवालय घेराव किया जा रहा है। इसके बाद आने वाले महीनों में प्रदेश सरकार को घेरने और भाजपा संगठन को ओर अधिक मजबूती देने के लिए संभाग, विधानसभा, जिला, शक्ति केन्द्र और मण्डल स्तर पर अनेक कार्यक्रम और यात्राओं की रचना तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें:– राजस्थान में जंगलराज और अराजकता चरम पर : अरूण चतुर्वेदी