दिल्ली में कोरोना रोकने के लिए पूर्ण लाॅकडाउन ज़रूरी: कांग्रेस

Death toll from corona across the world crosses 990,000

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बाजारों को सीमित रूप से बंद करने की नीति को गलत बताते हुए कहा है कि इससे महामारी थमने की बजाए और फैलेगी इसलिए बाजारों को पूरी तरह बन्द किया जाना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि आंशिक रूप से बाजार बन्द करने की बजाय पूरा लॉकडाउन किया जाना चाहिए। इसी तरह से मेट्रो भी सीमित रूप से नहीं चलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नीति से भीड़ एक जगह शिफ्ट हो जाएगी और कोरोना नियंत्रित होने की बजाय फैलेगा। ऐसा करने से लोग एक ही जगह खरीदारी के लिए ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे। इसी तरह से अगर मेट्रो का परिचालन भी सीमित होता है तो उसमें भी भीड़ बढ़ेगी और कोरोना ज्यादा फैलेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।