एफएसटी व एसएसटी टीम ने बरामद की सवा पांच लाख की नकदी

Fatehabad News
Fatehabad News: जिला में लगाए गए नाकों पर वाहनों की चेकिंग करती एसएसटी टीम।

फतेहाबाद (सच कहूंँ न्यूज)। Fatehabad News: निष्पक्ष, स्वतंत्रत और पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए है। अंतर जिला व अंतरराजीय सीमाओं पर टीमों का गठन कर लगातार निगरानी की जा रही है। एसएसटी टीमें नाकों पर तैनात है और आने व जाने वाले वाहनो की चेकिंग हो रही है। जिला की तीनों विधानसभा टोहाना, फतेहाबाद व रतिया में कुल 14 एसएसटी टीमें लगाई गई है जो नाकों पर निगरानी कर रही है। इसके अलावा 24 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें तैनात की गई है जो निगरानी करने के साथ-साथ आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कर रही है। Fatehabad News

आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी की जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। एसएसटी टीम बड़ोपल को एक बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है। चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 4 लाख 29 हजार 500 रुपये बरामद किए गए है। बड़ोपल नाका पर एसएसटी टीम इंचार्ज महेंद्र सिंह ने एक गाड़ी को रूकवाया तो उस गाड़ी से यह रकम बरामद हुई है। गाड़ी में राजस्थान सीकर निवासी दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ पर टीम के सदस्यों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए रुपयों को ट्रैजरी में जमा करवाए दिए है। Fatehabad News

एक अन्य मामले में टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव लहरियां में फ्लाइंग स्क्वायड टीम गश्त पर थी। टीम इंचार्ज संजय सचदेवा ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रूकवाया तो गाड़ी में एक लाख 2 हजार रुपये बरामद हुए। कार में सवार लोगों ने इस पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए तो टीम ने पैसे जब्त कर आगामी कार्रवाई कर दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि 50 हजार रुपये से अधिक राशि मिलने पर संबंधित व्यक्ति को बताना होगा कि राशि कहां से आई है? इस राशि को कहां लेकर जा रहे हैं। उन्होंने जिला के लोगों से अपील की है कि वे 50 हजार रुपये से ज्यादा राशि लेकर सफर न करें। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– पब्लिक इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य के खिलाफ एबीवीपी का धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here