सब्जी के दामों में भारी गिरावट, फल-सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मण्डी के व्यापारियों से मांगा सहयोग
हनुमानगढ़। नगर परिषद की ओर से हटाए जाने के चलते बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक से बस स्टैंड रोड पर फल-सब्जी की रेहडिय़ां नहीं लगी। दूसरे दिन भी फल-सब्जी विक्रेता खाली बैठे नजर आए। उधर, रेहडिय़ां न लगने से दो दिन में ही सब्जियों के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सब्जियों के दाम मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को आधे हो गए। अगर स्थिति यही रही तो गुरुवार को सब्जी के दामों में और कमी होने की बात कही जा रही है। वहीं फल-सब्जी विक्रेता एकत्रित होकर सब्जी मण्डी में पहुंचे और समस्या का समाधान करवाने के लिए फल-सब्जी मण्डी के व्यापारियों से सहयोग मांगा। इस मौके पर फल-सब्जी विक्रेता कालूराम वर्मा ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन ने तो कह दिया कि वे यहां रेहड़ी न लगाएं लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनका घर कैसे चलता है।
प्रशासनिक अधिकारी हर माह तनख्वाह लेते हैं। जबकि रेहड़ी लगाने वाला भी जनता की सेवा कर रोजाना कमाई कर घर जाता है। तब घर चलता है। फल-सब्जी विक्रेताओं ने लाख-लाख रुपए का लोन ले रखा है। अगर वे रेहड़ी ही नहीं लगाएंगे तो किश्तें कहां से भरेंगे। आढ़तियों के माध्यम से उनका घर चलता है। आढ़तियों से भी उन्होंने कर्ज ले रखा है। उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद उनसे किराया लेना चाहती है तो वे किराया देने को तैयार हैं लेकिन इस तरह उन्हें हटाया न जाए। अगर उनकी बात न सुनी गई तो सभी फल-सब्जी विक्रेता एकजुट होकर सब्जी मण्डी में हड़ताल रखेंगे ताकि ऊपर बैठे गूंगे-बहरे प्रशासन के कानों तक आवाज पहुंचाई जा सके। फल-सब्जी मण्डी के व्यापारी ओमप्रकाश सैनी ने कहा कि लगातार दूसरे दिन बस स्टैंड रोड पर रेहडिय़ां न लगने के कारण सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं।
इसमें आढ़तियों-व्यापारियों व किसानों का भी नुकसान है। क्योंकि 15 रुपए प्रति किलोग्राम में बिकने वाली सब्जी के दाम बुधवार को 8 रुपए हो गए। अगर यही स्थिति रही तो गुरुवार को यही सब्जी 4 रुपए में बिकेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर परिषद सभापति से बात की जाएगी। रेहड़ी लगाकर फल-सब्जी बेचने वालों को अस्थाई जगह देने की मांग रखी जाएगी ताकि उनका परिवार चल सके। बैठकर बातकर इस समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। अगर फल-सब्जी विक्रेताओं की बात नहीं सुनी गई तो आढ़तिया व किसान भी हड़ताल में उनका साथ देने से पीछे नहीं हटेंगे।
आवागमन सुचारू करने के लिए उठाया कदम : सभापति
सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक से बस स्टैंड तक फल-सब्जी विक्रेताओं ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किया हुआ था। अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित रहता था। इसके चलते यातायात पुलिस को बस स्टैंड के पास बेरिकेड्स लगाकर आवागमन रोकना पड़ा। इस कारण वाहन चालकों व आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को दूर करने के लिए फल-सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले विक्रेताओं को इस जगह से हटाया गया है।
इसके अलावा दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के आगे फुटपाथ पर थड़े बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। थड़े हटाने के लिए दुकानदारों को भी पाबंद किया गया है। अगर दुकानदारों ने स्वयं थड़े नहीं हटाए तो नगर परिषद हटाएगी ताकि वाहन चालकों व आम जनता को आवागमन में दुविधा न हो। सभापति के अनुसार फल-सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले विक्रेताओं की अस्थाई व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।