गांव रंदोली, नगली, गढ़पूरटापू व गढ़ी बीरबल पहुंचकर 50 बुजुर्गों को बांटी फ्रूट किटें
- सेवादार बोले, आप अनाथ नहीं, हम आपकी औलाद हैं, करेंगे कर संभव मदद
- अनाथ मातृ पितृ सेवा मुहिम के तहत ब्लॉक ब्याना के सेवादारों ने बढ़ाया मदद का हाथ
करनाल (विजय शर्मा)। इंसानियत व मानवता भलाई का कोई भी कार्य हो जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जबान हमेशा तैयार रहते हैं। इन सेवादारों में जरूरतमंदों की सेवा का जज्बा इस कदर भरा हुआ है कि जो इन्हें देखता है सेल्यूट किये बिना नहीं रह पाता। इस मानवता के पथ पर आगे बढ़ते हुए एक बार फिर डेरा श्रद्धालुओं ने अनाथ मातृ पितृ सेवा मुहिम के तहत उन बुजुर्गांे की सार संभाल की जो अपनो की बेरूखी व समाज की अनेदखी का दंश झेल रहे थे।
ब्याना की समस्त साध-संगत व शाह सतनाम नाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने इस मुहिम के तहत 50 बुजुर्गों को फ्रूट किटें भेंट की और उन्हें आगे भी हर संभव मद्द देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सेवादारों का प्रेम व दुलार पाकर हर बुजुर्ग के होठों से ये ही दुआएं निकल रही थी कि ‘‘बेटा जुग-जुग जियो’’। वहीं इस मौके पर सेवादार राम किशन इन्सां, सुलेख इन्सां, नरेश इन्सां, दीपक इन्सां, मास्टर तनुज इन्सां, लखनीचन्द इन्सां ने कहा कि अब आप अनाथ नहीं हैं, हम आपकी औलाद हैं, हर संभव संभव मद्द करेंगे।
…जब आंखों से छलक पड़े आंसू
ब्लॉक ब्याना के सेवादार जब गांव रंदोली, नगली, गढ़पूरटापू व गढ़ीबीरबल पहुंचे और अनाथ बुजुर्गों की मद्द के लिए फू्रट किटें वितरित की तो इस दौरान बुजुर्ग पालाराम, नारायणदास, मायाराम, जोगनराम, नन्नराम, फूलो देवी, मंसी देवी, राजवंती व बिरखा देवी की आंखों से आंसू छलक पड़े। ये बुजुर्ग डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना व प्रेम पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। बुजुर्गों का कहना था कि ‘‘इस कलयुग में बिना स्वार्थ के कोई किसी की मद्द नहीं करता लेकिन आप लोग हम अनाथ बुजुर्गों से मिलने आए, हमारी मद्द करने आए, हमें विश्वास नहीं हो रहा, धन्य हैं पूज्य गुरु जी व आप सब सेवादार’’।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।