भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। प्रदेश के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रदेश में मंडियों में फल व सब्जी विक्रेताओं को मार्केट फीस नहीं देनी पड़ेगी। सरकार द्वारा एक प्रतिशत मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस को माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के खजाने को सालाना करीब 30 करोड़ का नुकसान होगा। ये जानकारी कृषि मंत्री दलाल मंगलवार को स्थानीय सब्जी मंडी के औचक निरीक्षण के दौरान दी। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग के हितों पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अक्सर फल व सब्जी विक्रेता उन पर लगने वाली मार्केट फीस को माफ करने की मांग करते थे, जिसको सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इस फीस को माफ कर दिया। इस दौरान विधायक घनश्याम दास सर्राफ, मार्केट कमेटी सचिव प्रदीप कुमार, सहायक सचिव अनिल कुमार, जोनल मार्केटिंग इंफोरस्मेंट ऑफिसर निहाल सिंह, व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।