स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे ट्रेनिंग से लेकर स्क्रीनिंग और इलाज

Hanumangarh News
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे ट्रेनिंग से लेकर स्क्रीनिंग और इलाज

ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग देंगे प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर कानाराम की ओर से नशा मुक्त हनुमानगढ़ को लेकर शुरू की गई पहल को अमलीजामा पहनाने की दिशा में प्रशासन की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के तहत सभी विभागों को अलग-अलग टास्क दिए गए हैं। संबंधित विभाग उन्हें सौंपे गए कार्यों को पूरा करने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग को ट्रेनिंग से लेकर स्क्रीनिंग और इलाज तक का कार्य सौंपा गया है। इसके तहत पूरे जिले में सर्वप्रथम 10-11 मास्टर ट्रेनर चयनित किए जाएंगे। Hanumangarh News

वह मास्टर ट्रेनर ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग देंगे। कोई भी विभाग अपने कार्मिकों की ट्रेनिंग करवाने के लिए इन मास्टर ट्रेनर्स को कॉल कर सकता है। विभाग अपने स्तर पर भी ट्रेनिंग दिलवा सकते हैं। इसके बाद ब्लॉक स्तर से लेकर एएनएम-आशा तक को ट्रेंड किया जाएगा। उन्हें फॉरमेट दिए जाएंगे। उस फॉरमेट से रूट वर्कर स्क्रीनिंग करेंगी। स्क्रीनिंग में नशा करने वाले व्यक्तियों को चयनित किया जाएगा। इसके बाद आयोजित होने वाले कैंपों में मनोरोग विशेषज्ञ इन चयनित व्यक्तियों का इलाज शुरू करेंगे। आवश्यकता होने पर संबंधित व्यक्ति को जिला स्तर पर भर्ती भी किया जाएगा। इलाज ले रहे व्यक्तियों का फॉलोअप भी होगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉलोअप के लिए भी एएनएम को फॉरमेट उपलब्ध करवाया है। इसमें प्रशासन का भी सहयोग रहेगा।

जिला कलक्टर की पहल के अच्छे परिणाम सामने आएंगे

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर की ओर से नशा मुक्त हनुमानगढ़ को लेकर पहल की जा रही है। इसके तहत पूर्व में दो-तीन मीटिंग हो चुकी है। जिला कलक्टर की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भी अलग टास्क दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अगले सप्ताह से शुरू होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में इस अभियान का आगाज होगा। उससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। उम्मीद है कि जिला कलक्टर की पहल के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। Hanumangarh News

सरकारी नशा मुक्ति केन्द्र खोलने की दिशा में चल रहा कार्य

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि अस्थाई नशा मुक्ति केन्द्र के लिए जगह चिह्नित करने के निर्देश मिले थे। जंक्शन की कैनाल कॉलोनी में वर्तमान में चल रहे हॉस्पिटल की जगह को नशा मुक्ति केन्द्र के लिए चिह्नित किया गया है परंतु बजट घोषणा के तहत खुंजा में स्थाई सरकारी नशा मुक्ति केन्द्र के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। दोनों में से जिस जगह पहले काम शुरू होगा वहां नशा मुक्ति केन्द्र शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन प्रशासन की प्राथमिकता यही है कि नशा मुक्ति की तरफ जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि अगर कैनाल कॉलोनी में अस्थाई नशा मुक्ति केन्द्र शुरू किया जाता है तो शुरुआत में 10 से 15 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जाएगी। योजना बढ़ती है तो सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रों को सुदृढ़ीकृत करते हुए वहां मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जाएगी। Hanumangarh News

IMD Weather Forecast : भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, इस दिन ताबड़तोड़ बरसेंगे बादल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here