नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वैक्सीन ही कारगर साबित हो रही है। कोरोना के खिलाफ जंग के दायरे के बढ़ाते हुए 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हो रही है। 1 मई से 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के लोगों को टीका लगेगा। भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिए आज कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। गौरतलब हैं कि देश में फिर 45 वर्ष से अधिक लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही है। आपको बता दें कि 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/dGOxg241y1
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 25, 2021
वैक्सीन लगवाने के लिए फोटो आईडी साथ लेकर जाएं
एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के साथ-साथ निजी हस्पतालों को भी शामिल किया गया है। टीकाकरण के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। पंजीकरण कराते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा। अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने के दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा।
कोरोना अपडेट राज्य:
कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 20,857 बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या 3,01,918 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 14, 807 हो गया है तथा अब तक 10, 84, 050मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 14,374 बढ़कर 2,47,514 हो गये तथा 18413 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,07,680 हो गयी है जबकि 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5170 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: भी कोरोना के सक्रिय मामलों में 5906 की वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर अब 98264 रह गयी है। यहां 381 और लोगों की मौत होने से अब तक 15,009 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 958792 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 4315 बढ़कर 99446 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 947629 हो गयी है जबकि 7800 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 1710 बढ़कर 108855 हो गयी है तथा अब तक 13,728 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 990919 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 72133 हो गये हैं और 2150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 345683 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 2259 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 306458 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 11,678 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 834961 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामलों में 2284 कमी आने से कुल मामलों की संख्या 119068 रह गयी है। राज्य में 555489 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 246 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7782 हो गयी है।
मध्य प्रदेश : सक्रिय मामले बढ़कर 94276 हो गये हैं तथा अब तक 425812 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5319 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब: सक्रिय मामले बढ़कर 51936 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 290716 हो गई है जबकि 8630 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात: सक्रिय मामले बढ़कर 127840 हो गये हैं तथा अब तक 6656 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 390229 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
हरियाणा: इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4663 बढ़कर 84129 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 3926 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,59,699 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5666 बढ़कर 100615 हो गये हैं और इस महामारी से 11,082 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 664648 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बिहार: सक्रिय मामले बढ़कर 94276 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2307 लोगों की मौत हुई है जबकि 331418 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3786, जम्मू-कश्मीर में 2197, उत्तराखंड में 2709, ओडिशा में 2007, झारखंड में 2246, हिमाचल प्रदेश में 1387, असम में 1233, गोवा में 1086, पुड्डुचेरी में 771, चंडीगढ़ में 446, त्रिपुरा में 396, मणिपुर में 393, मेघालय में 165, सिक्किम में 142, लद्दाख में 139, नागालैंड में 99, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 66, अरुणाचल प्रदेश में 58, मिजोरम में 13, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।