Rajasthan Maa Voucher Scheme: 26 से 30 अप्रैल तक नेत्र सहायक करेंगे आंखों की जांच

Rajasthan News
Rajasthan Maa Voucher Scheme: 26 से 30 अप्रैल तक नेत्र सहायक करेंगे आंखों की जांच

मां नेत्र वाउचर योजना : मरीजों को जयपुर से आवंटित होंगे नि:शुल्क चश्मे

Rajasthan Maa Voucher Scheme: हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले सहित राज्य में मां नेत्र वाउचर योजना की क्रियान्विति की जानी है। योजना के तहत जिले में 26 से 30 अप्रैल तक ट्रक ड्राइवरों, बस ड्राइवरों सहित अन्य कामगारों जैसे कारीगर, दर्जी, बढ़ाई, नाई आदि की आंखों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। योजना की क्रियान्विति के लिए शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। राज्य स्तर से निदेशक (जन स्वास्थ्य) एवं जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में जिले में कार्यरत 5 नेत्र सहायक शामिल रहे। Rajasthan News

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य भनन में शुक्रवार को जिले में मां नेत्र वाउचर योजना के तहत हुई वीसी में जानकारी दी गई कि 26 से 30 अप्रैल तक राजस्थान के निवासियों जिसमें ट्रक ड्राइवर, बस ड्राइवर, कारीगर, दर्जी, बढ़ाई, नाई आदि की आंखों की जांच की जाएगी। आंखों की जांच नेत्र सहायकों की ओर से की जाएगी। एमजीएम जिला अस्पताल में कार्यरत मनीराम सैनी, सीएचसी संगरिया में कार्यरत नेत्र सहायक अशोक कुमार, उपजिला अस्पताल नोहर में कार्यरत भंवरलाल, सीएचसी रावतसर में कार्यरत शंकरलाल एवं सीएचसी पल्लू में कार्यरत नेत्र सहायक गरिमा की ओर से आमजन की आंखों की जांच की जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशों के अनुसार नेत्र सहायक अपने पदस्थापन स्थान के नजदीकी क्षेत्रों में लोगों की आंखों की जांच कर सूची जयपुर भिजवाएंगे, जहां से मरीजों के लिए नि:शुल्क चश्मे भेजे जाएंगे। Rajasthan News

कॉलोनीवासियों के लिए जी का जंजाल बना सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य