बीबीए फर्स्ट ईयर की छात्रा वंशिका चुनी गई मिस फ्रेशर | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज (Shah Satnam Ji Girls College) में नये विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी आरंभ 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रशासिका डा. चरणप्रीत कौर इन्सां व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. शीला पुनिया इन्सां के संयुक्त रूप से शिरकत की। सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां तथा कॉलेज आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डा. रिशु तोमर द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। Sirsa News
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. चरणप्रीत कौर इन्सां ने अपने संबोधन में छात्राओं को अनुशासन में रहने के गुणों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि तालीम के साथ तहजीब भी जरूरी है। इसलिए छात्राओं को अपना हाथ अपने गुरुजनों को सौंप देना चाहिए। क्योंकि गुरु ही सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। कॉलेज आइक्यूएसी निर्देशिका डा. रिशु तोमर ने नव अगंतुक छात्राओं से कहा कि अध्यापक हमेशा अपने आप को गौरवांवित महसूस करता है, जब उनके विद्यार्थी उनसे आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए अपने अंदाज में कहा कि छात्राएं अपना लक्ष्य बनायें तथा उसे पाने का निरंतर प्रयास करते रहे। Sirsa News
उन्होंने हम होंगे कामयाब, हो हो मन में है विश्वास गीत के माध्यम से छात्राओं में उत्साह भरते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही जूनियर एवं सीनियर छात्राओं को एक दूसरे को आदर करने को कहा। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का खिताब बीबीए की छात्रा कुमारी वंशिका को मिला। इसके साथ ही मिस क्यूटपाई बीए की समरीत को, मिस फोटोजेनिक बीबीए की छात्रा शायरी को, मिस बेस्ट स्माइल बीए की गुरप्रीत को, मिस बेस्ट ड्रेस बीबीए की पूजा को और मिस नॉटी गर्ल का खिताब बीए की छात्रा अमनदीप को मिला। कार्यक्रम का संचालन मैडम मनीष ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्राओं ने अत्यंत खूबसूरत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फ्रेशर पार्टी के दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– पहल: अभिनेता सोनू सूद करेंगे नशे के मामले में पंजाब की मदद