प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रैंप पर सधे कदमों से किया कैटवॉक
- बीए प्रथम वर्ष की जश्नप्रीत चुनी गई मिस फ्रेशर
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी पीजी गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्रिंसीपल डॉ. गीता मोंगा, स्टाफ व सीनियर छात्राओं ने कॉलेज में प्रवेश पाने वाली नई छात्राओं का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कॉलेज में प्रवेश पाने वाली छात्राओं के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में वंशिका ने हिंदी गीत ‘काजल की स्याही से लिखी…’, की प्रस्तुति दी। आंचल ने पंजाबी गीत ‘कुड़ी गिद्दे विच नचदी…’ व कोमलप्रीत ने ‘जट तेरा करे राज नी…’ पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर सबको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा छात्राओं ने ‘इक तेरा सूट ते इक तेरी गानी…’ पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कला व शिल्प प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें मेहंदी, नेल पेंट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इन्हें मिला खिताब
स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रैंप पर शानदार कैटवॉक करके अपना जलवा बिखेरा। रैंप पर आते ही छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह वर्धन किया। मॉडलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पांच छात्राओं का चयन किया गया। जिनमें मिस फ्रेशर का खिताब बीए प्रथम वर्ष की जश्नप्रीत को मिला। जबकि मिस आत्मविश्वासी बीए प्रथम की मिनाक्षी को चुना गया। मिस आकर्षण के लिए बीबीए प्रथम की उपासना और मिस सर्वक्षेष्ठ पोशाक में बीसीए प्रथम की वंशिका का चयन किया गया। इसके अलावा बीए प्रथम की मिनाक्षी को मिस प्रतिभावान व बीसीए प्रथम की तरनवीर कौर को मिस भाग्यवती का खिताब दिया गया।
‘‘कॉलेज प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम कराए जाते है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान बनाने और इंसानियत की शिक्षा दी जाती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।