हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज जगाधरी में फ्रेशर पार्टी एवं टैलेंट शो आयोजित

Talent show

सोलो सिंगिंग में सृजना और डयूएट में शोभित-गंगा ने मारी बाजी

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी एवं टैलेंट शो का (Talent show) आयोजन किया गया। शो में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमैंट के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां की गई, जिसमें सोलो सिंगिग, सोलो डांस, डयूएट डांस, ग्रुप डांस तथा पोईटरी प्रमुख रूप से थी। इन सभी प्रस्तुतियों को छात्रों द्वारा खूब सराहा गया। सोलो सिंगिंग में बी.बी.ए. कोर्स की छात्रा सृजना को प्रथम पुरस्कार दिया गया। डयूएट डांस में बी.बी.ए. कोर्स के छात्र शोभित व गंगा प्रथम स्थान पर रहे।

रितिका ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे।

  • सोलो डांस में बी.टैक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र प्रकृति प्रथम स्थान पर तथा नरेन्द्र द्वितीय स्थान पर रहे।
  • पोईटरी में बी.बी.ए कोर्स के मनजोत कौर प्रथम स्थान तथा प्रकृति द्वितीय स्थान पर रही।
  • ग्रुप डांस में वेलिना ग्रुप प्रथम स्थान तथा रितिका ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे।
  • इसके अतिरिक्त मिस फ्रेशर मनजोत कौर तथा मिस्टर फ्रेशर आकाशदीप को चुना गया।

इस कार्यक्रम की सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. कुलदीप सिंह, रजिस्ट्रार फाईनैंस प्रतिभा, डीन अकादमिक इंजीनियर मनप्रीत सिंह, कार्यक्रम कॉआर्डिनेटर डॉ. शैली व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और अध्यापकगण मौजूद रहे। अंत में कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. कुलदीप सिंह व रजिस्ट्रार मैडम प्रतिभा ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।