श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को ताजा हिमपात हुआ और मौसम विज्ञान केन्द्र श्रीनगर ने अगले 24 घंटों के दौरान और ज्यादा बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश/हल्के हिमपात का अनुमान है। साथ ही आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। Jammu and Kashmir Weather
कश्मीर में स्वतंत्र मौसम पर्यवेक्षक फैजान आरिफ ने कहा कि बांदीपोरा के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसमें गुरेज में किल्शाय टॉप, कुपवाड़ा जिले के ऊंचे इलाके और बारामूला जिले में स्थित पीर पंजाल रेंज के कुछ इलाके शामिल हैं। लद्दाख राजमार्ग पर जोजिला-मीनमर्ग एक्सिस पर भी हल्की बर्फबारी की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर की सुबह में भी कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में हिमपात होने का अनुमान है और उसके बाद आठ नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने किसानों को कटाई, कटी हुई फसलों का सुरक्षित भंडारण और अन्य कृषि कार्य जारी रखने की सलाह दी है। एक नवंबर से सुबह के समय कश्मीर के मैदानी इलाकों में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। श्रीनगर में सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Jammu and Kashmir Weather
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना को लेकर प्रधानमंत्री ने दी बड़ी अपडेट!, ‘वय वंदना क…