फ्रेंच ओपन: सेरेना की धमाकेदार शुरुआत

French Open - Serena, Thiem, Medvedev in quarter finals, Kenin out - Sach Kahoon News

पेरिस (एजेंसी)।

पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मां बनने के बाद अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जबरदस्त शुरुआत करते हुए महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि स्पेन की गरबाइन मुगुरुज़ा तथा नौवीं सीड पुरुष खिलाड़ी अमेरिका के जॉन इस्नर ने भी अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीते। 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना ने रोलां गैरों में बेहद ही स्टाइल में अपनी शुरुआत की और पूरे काले रंग के ट्रैक में खेलने उतरीं।

उन्होंने महिला एकल के पहले दौर में क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को लगातार सेटों में 7-6, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन में विजयी शुरुआत की जो मां बनने के बाद से उनका पहला ग्रैंड स्लेम है। तीन बार की रोलां गैरों चैंपियन सेरेना ने अपनी पेरिस में इस जीत को वकांडा से प्रेरित बताया। सेरेना अगले दौर में 17वीं सीड एश्ले बार्टी के खिलाफ खेलेंगी, लेकिन इससे पहले वह महिला युगल में अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के खिलाफ उतरेंगी। अमेरिकी बहनों को युगल में 14वीं वरीयता दी गई है। वीनस महिला एकल के पहले दौर में बाहर हो गई हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।