फ्रेंच ओपन: सेरेना और शारापोवा तीसरे दौर में

French Open, Serena and Sharapova, third round

पेरिस (एजेंसी)। स्टार खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रुस की मारिया शारापोवा ने अपनी बेहतरीन लय को बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि पुरुषों में पांचवीं सीड जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने भी दूसरे दौर का मैच जीत लिया है। मां बनने के बाद से पहला ग्रैंड स्लेम खेल रहीं सेरेना ने महिला एकल के दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद 3-6, 6-3, 6-4 से कड़े संघर्ष में जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली।

23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अंतिम-16 में पहुंचने के लिए जर्मनी की जूलिया जार्जिस के खिलाफ उतरेंगी। यदि अमेरिकी खिलाड़ी तीसरे दौर का मैच भी जीत जाती हैं तो उनकी क्वार्टर फाइनल में संभावित भिड़ंत रुस की मारिया शारापोवा से हो सकती है। सेरेना ने पहले दौर में क्रिस्टीना प्लिस्कोवा के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए ग्रैंड स्लेम में 317 मैच जीतने का रिकार्ड बनाया था। तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना ने 22 साल की बार्टी के खिलाफ पहले सेट में 12 बेजां भूलें कीं और 3-6 से सेट हार गई। हालांकि बाकी दोनों सेटों में उन्होंने वापसी करते हुए मैच जीता। 28वीं वरीय शारापोवा ने भी विजयी लय कायम रखी और क्रोएशिया की डोना वेकिक को 7-5, 6-4 से हराया।