हवाई मार्ग से माल ढुलाई फरवरी में नौ फीसदी घटी

Freight by Air

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण सिर्फ हवाई यात्री परिवहन ही नहीं माल ढुलाई भी प्रभावित हुई है और पिछले साल फरवरी की तुलना में फरवरी 2020 में इसमें नौ प्रतिशत की गिरावट आयी। अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आयटा) के गुरुवार को जारी आँकड़े में बताया गया है कि टन किलोमीटर के हिसाब से फरवरी में हवाई माल परिवहन में 1.4 प्रतिशत की गिरावट रही। पिछले साल ‘लूनर न्यू ईयर’ फरवरी में रहा था और इस साल लीप ईयर होने के कारण फरवरी में एक दिन ज्यादा था।

इन कारकों को गणना में शामिल करने पर गिरावट बढ़कर 9.1 प्रतिशत हो जाती है। आयटा का कहना है कि फरवरी में वायु मार्ग से माल परिवहन पर कोविड-19 का असर दिखना शुरू हो चुका था। हवाई कार्गो के दुनिया के सबसे बड़े बाजार चीन में कारखाने बंद रहने और यात्रा पर प्रतिबंध के कारण विनिर्माण में भारी गिरावट आयी थी। विभिन्न सरकारों द्वारा यात्रा और अन्य प्रकार के प्रतिबंधों के कारण भी कार्गो परिवहन प्रभावित हुआ। आयटा का महानिदेशक एलेग्जेंडर डी जुनैक ने कहा,ह्लकोरोना वायरस के कारण एशिया प्रशांत क्षेत्र में हवाई माल परिवहन में 15.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी।

  • गिरावट के बाद जो हुआ वह कहानी दो हिस्सों में है।
  • एक तरफ वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने से माँग प्रभावित हुई।
  • दूसरी ओर यात्रियों की आवाजाही पर रोक से कार्गो क्षमता में और कमी देखी गयी।
  • अब सीमित क्षमता के साथ मौजूदा माँग पूरी करने में भी दिक्कत आ रही है।
  • फरवरी में इस संकट की एक झलक भर मिली है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।