गुरुग्राम में 3 लाख 61 हजार 221 लोगों को मार्च 2022 तक मुफ्त गेहूं

Free wheat in Gurugram till March 2022 sachkahoon

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले वर्ष अप्रैल माह से दिए जा रहे 5 किलो मुफ्त गेहूं योजना का विस्तार केन्द्र सरकार की ओर से किया गया है। अब इस योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है।

योजना का विस्तार होने से जिला गुरुग्राम के 82 हजार 563 राशन कार्ड के 3 लाख 61 हजार 221 पात्र सदस्यों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े व गरीब तबके को ध्यान में रखकर शुरू की गई यह योजना अप्रैल 2020 में केवल तीन माह के लिए शुरू की गई थी। परिस्थितियों का आंकलन करते हुए इसे मौजूदा नवंबर 2021 तक बढ़ाया गया था। जिसे अब फिर से विस्तार देते हुए अगले वर्ष मार्च महीने तक बढ़ा दिया गया है।

इस योजना के तहत वर्णित राशन कार्ड धारक राज्य सरकार द्वारा नियमित रूप से वितरित किए जा रहे राशन के साथ-साथ इस योजना के तहत पात्र हैं। जिसके तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जा रहा है। जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग के मुताबिक गुरुग्राम जिला में बीपीएल सूची के (पीले) 11572, राज्य बीपीएल के 14384, अंत्योदय अन्न योजना (गुलाबी) के 8955 तथा अन्य प्राथमिक वाले ओपीएच (खाकी) 47652 कुल 82563 राशन कार्ड धारक हैं। जिनके कुल 361221 सदस्य पात्र हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

60989 कार्डधारकों को मुफ्त अनाज: मोनिका मलिक

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मोनिका मालिक के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से नवंबर माह में अब तक 7122 एएवाई (गुलाबी) राशन कार्ड धारकों को 1 लाख 44 हजार 971 किलोग्राम, केंद्रीय बीपीएल सूची के 9168 कार्ड धारकों को 2 लाख 46 हजार 484 किलोग्राम, राज्य बीपीएल सूची के 11639 कार्ड धारकों को 2 लाख 78 हजार 202 किलोग्राम तथा ओपीएच (खाकी) के 33060 कार्ड धारकों को 7 लाख 72 हजार 768 किलोग्राम गेहूं आवंटित किया जा चुका है। इस प्रकार जिला में अब तक लगभग 60989 कार्डधारकों को इस योजना के तहत राशन के रूप में 5 किलो गेंहू मुफ्त आवंटित करने का कार्य किया जा चुका है। आगे भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।