प्राईवेट अस्पताल कर रहे 100 रुपए प्रति कोरोना टीके में कमाई, 150 का टीका लगा रहे 250 में (Corona Vaccine)
- राष्ट्रीय सेहत अथॉरिटी के द्वारा अस्पताल देते हैं कोरोना टीके का आॅर्डर, प्रति टीका मिलता ऐ 150 रूपये में
सच कहूँ/अशवनी चावला चंडीगढ़। कोरोना की महामारी दौरान टीकाकरण में प्राईवेट अस्पताल अपनी, मुफ़्त में सेवाएं देने की जगह पर प्रति कोरोना टीका 100 रुपए कमाई कर रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा प्राईवेट अस्पतालों को कोरोना का हर टीका 150 रुपए में मिल रहा है, जब कि उनकी तरफ से 250 रुपए में यह टीका अपने प्राईवेट अस्पतालों में लगाया जा रहा है। प्राईवेट अस्पतालों की ओर से 100 रुपये सर्विस चार्ज के रूप में हर उस व्यक्ति से लिए जा रहे हैं, जो कि टीका लगाने के लिए प्राईवेट अस्पतालों में जा रहे हैं। वहीं यह कोरोना का टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त में लगाया जा रहा है।
सर्विस चार्ज के रूप में की जा रही कमाई, प्राईवेट के पास बड़ी संख्या में लग रहे टीके
जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी में शुरू हुए कोरोना के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राईवेट अस्पतालों का भी चयन किया गया था। प्राईवेट अस्पतालों को राष्ट्रीय सेहत अथॉरिटी के पास रजिस्टर्ड होने से उनके द्वारा ही कोरोना वैक्सीन का आॅर्डर देना होता है। केंद्र सरकार की ओर से देश भर में अब तक कोरोना का टीकाकरण सरकारी अस्पतालों के द्वारा मुफ़्त में किया जा रहा है तो प्राईवेट अस्पतालों में प्रति कोरोना का टीका 150 रुपये में सप्लाई किया जाता है।
केंद्र सरकार की ओर से 100 रुपए अधिक से अधिक सर्विस चार्ज तय किये गए हैं
केंद्र सरकार की ओर से ही प्राईवेट अस्पतालों के लिए अधिक से अधिक 250 रुपए तय किये थे कि कोई भी प्राईवेट अस्पताल 250 रुपए से ज्यादा कोरोना का टीका लगाने पर नहीं ले सकता है, जब कि इससे कम लेने की हर प्राईवेट अस्पताल को इजाजत होगी। केंद्र सरकार की ओर से 100 रुपए अधिक से अधिक सर्विस चार्ज तय किये गए हैं। यदि आने वाले दिनों में कोरोना के टीके का रेट बढ़ता है तो उस रेट पर 100 रूपये ज्यादा प्राईवेट अस्पताल ले सकते हैं।
यहां यह हैरानी वाली बात है कि पंजाब में इस समय एक भी प्राईवेट अस्पताल ऐसा नहीं है, जिसने अधिक से अधिक रेट 250 रुपए से कम पैसे लिए हों। केंद्र सरकार की ओर से तय किए गए आखिरी रेट अनुुसार ही प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से आम लोगों से टीके के पैसे लेते हुए मोटी कमाई की जा रही है। पंजाब में बड़ी संख्या में माध्यमिक और अपर क्लास के लोग सरकारी अस्पतालों की जगह पर प्राईवेट अस्पतालों की तरफ रूख कर रहे हैं, जिससे टीका लगवाने के बाद उनको परेशानी हो तो उनकी अच्छी देख भाल हो सके। इन सभी को कोरोना का टीका लगवाने के लिए 250 रुपए ही देने पड़ रहे हैं, जिस कारण प्राईवेट अस्पताल इस महामारी दौरान भी टीकाकरण में मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं।
मुफ्त में दी हुई है प्राईवेट अस्पतालों को जमीन
पंजाब के बड़ी संख्या में प्राईवेट अस्पतालों मुफ़्त में या फिर बहुत ही कम रेट पर सरकार की तरफ से जमीन दी हुई है। इसके बावजूद इस तरह की महामारी दौरान भी प्राईवेट अस्पताल अपनी कमाई को छोड़ कर आम जनता की सेवा करने से भी भाग रहे हैं, जिस कारण मुफ़्त में जमीन का देने का पंजाब सरकार या फिर पंजाब के लोगों को भी कोई फायदा नहीं हुआ है। प्राईवेट अस्पताल चाहते तो वह 150 रुपए का टीका 150 रुपए में या फिर 20 -30 रुपए खर्च लेकर इसे लगा सकते थे परन्तु उनकी तरफ से अधिक से अधिक रेट 250 रुपए ही लिया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।