विश्व रेबीज दिवस पर तीन स्थानों पर मुफ्त टीकाकरण कैंप आयोजित
सिरसा (सच कहूँ/भगत सिंह)। विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) पर वीरवार को राजकीय वेटनरी पॉलीक्लिनिक में नि:शुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 कुत्तों का टीकाकरण हुआ। उपनिदेशक डॉ. विद्यासागर बांसल ने इस दौरान बताया कि रेबीज नामक बीमारी मनुष्य में मुख्य रूप से पागल कुत्तों की काट जाने से होती है। यह एक भयंकर बीमारी है, विश्व भर में लगभग 60 हजार लोग प्रति वर्ष इस बीमारी से संक्रमित होते हैं और प्रति 10 मिनट में विश्वभर में एक व्यक्ति की इसके चलते मौत हो जाती है। Sirsa News
उन्होंने बताया कि रेबीज बीमारी रेबीज नामक वायरस से होती है और यह वायरस प्रभावित जानवर की लार में पाया जाता है। अगर एक बार इस बीमारी के लक्षण जानवर व इन्सान में आ जाएं तो उसकी मृत्यु निश्चित है। इस अवसर पर डॉ. मदन ने बताया कि अपने पालतू व आवारा कुत्तों को समय पर इस बीमारी से बचाव का टीकाकरण करवाकर इस बीमारी से बचाया जा सकता है। कुते द्वारा काटने पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिएं, इस बारे में डॉ. मदन ने बताया कि
कुत्ते के काटने पर घाव को 10-15 मिनट तक साबुन और नल के पानी से धोयें, घाव पर एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन लगाएं व चिकित्सक के परामर्श लेकर एंटी रेबीज टीकाकरण निश्चित समय सारणी के हिसाब से लगवाएं। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां से पशुपालक दूर रहें, जैसे कि घाव पर लाल मिर्च लगाना, तेल इत्यादि लगाना यह सब भ्रांतियां हैं, यह रोग नियंत्रण में बाधा उत्पन्न करती हैं। Sirsa News
उधर डबवाली के राजकीय पशु चिकित्साल्य में डॉ. तरूण की टीम ने एंटीरेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया, जबकि गांव पनिहारी में डा. ललित शर्मा व गाँव फरवाईं कलां में डॉ. नलिनी द्वारा स्कूल के बच्चों व शिक्षकगण को रेबीज बीमारी के लक्षणों, उपचार व सावधानियों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. मदन लेगा, डॉ. कुलभूषण वधवा, डॉ. बृजलाल जांगड़ा, डॉ. जुबिन, वीएलडीए अरुण, प्रियंका और दिग्जय, रेडियोग्राफर नसीब सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– ऐलनाबाद हलके में मीनू बेनीवाल को लड़ना चाहिए चुनाव, कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का बयान