श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। समाजसेवी संस्था ‘सक्षम’ द्वारा सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मण्डल ट्रस्ट के सहयोग से 1 अगस्त 2019, बृहस्पतिवार से जरूरतमंद बच्चों को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मन्दिर की बगीची उदाराम चौक, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर में प्रारम्भ किया जाएगा, जिसका समय प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक रहेगा। इसके लिए जरूरतमंद बच्चे उक्त कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9694298753, 9929969988 तथा 9214047222 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ‘सक्षम’ की टीम ने बताया कि संस्था का उद्देश्य वास्तविक रूप से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को यह प्रशिक्षण देकर अपना व अपने परिवार का जिम्मा उठाने के लिए सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि लडकÞे-लड़कियों को रोजगार के योग्य बनाकर ही हम क्षेत्र में ऐसे परिवारों का सम्बल बढ़ा सकते हैं।
टीम के अनुसार ‘सक्षम’ संस्था लगभग दो वर्ष से इस प्रशिक्षण के माध्यम से समाजसेवा कर रही है। संस्था द्वारा एसएसबी रोड, 3 ई छोटी तथा मॉडल कॉलोनी अग्रसेन नगर में संचालित दो प्रशिक्षण कक्षाओं में अब तक सैंकड़ों बच्चों को ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कुकिंग व क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मेहंदी मांडना जैसे कार्य से इन बच्चों को कुछ राशि भी दिलवाई गई। ये सभी बच्चे वर्तमान में स्वयं का कार्य करके अथवा किसी संस्थान में कार्य करके अपने परिवार की मदद करने में जुटे हुए हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।