Pension News: दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवा महिलाओं के लिए नि:शुल्क पेंशन सत्यापन सुविधा

Pension News
Pension News: दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवा महिलाओं के लिए नि:शुल्क पेंशन सत्यापन सुविधा

नि:शुल्क पेंशन सत्यापन और परामर्श केन्द्र स्थापित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जय श्री राम सेवा संस्था की ओर से समाज सेवा की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। संगठन की ओर से दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवा महिलाओं के लिए नि:शुल्क पेंशन सत्यापन और परामर्श केन्द्र की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सेवा टाउन में कॉलेज रोड पर लोहिया स्कूल के सामने संचालित गरिमा ई-मित्रा केन्द्र पर संचालित हो रही है। संस्था के विजय खत्री के अनुसार जय श्री राम सेवा संगठन का उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सहायता करना है। Pension News

इसी कड़ी में पेंशन सत्यापन प्रक्रिया को नि:शुल्क रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। राजीव मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगजनों को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए गरिमा ई-मित्रा पर एक विशेष परामर्श केन्द्र की स्थापना की गई है। इस केन्द्र पर सुखराम मेहरड़ा और जसकरण सिंह सेवाएं दे रहे है। यहां दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और रोजगार से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जयश्री राम सेवा संस्था की ओर से पिछले चार वर्षों से टाउन में मानव श्रृंगार पर विशेष योग्यजनों के लिए कटिंग, दाढ़ी व डाई की सुविधा नि:शुल्क चलाई जा रही है। Pension News

Eye Donation: मरकर भी दुनिया देखेंगी इन इन्सानियत के मसीहाओं की आंखें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here