श्रीगुरूसरमोड़िया में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आज

Sri Ganganagar News
Free Medical Camp: निशुल्क चिकित्सा महाकुंभ 18 जनवरी को

बीकानेर से सुप्रशिक्षित स्त्रीरोग विशेषज्ञ चिकित्सक देगीं नि:शुल्क सेवाएं

  • सामान्य रोगों के होंगे नि:शुल्क अल्ट्रासांऊड

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। मानवता भलाई के 134 कार्यों के तहत शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोडिया द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन आज 9 जून रविवार को शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोडिया में किया जायेगा। अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को श्रीगुरूसरमोडिया अस्पताल परिसर में आयोजित किए जाने वाले इस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में बीकानेर से सुप्रशिक्षित स्त्रीरोग विशेषज्ञ व अस्पताल की सुप्रशिक्षित फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ के द्वारा मरीजों का नि:शुल्क चेकअप कर उचित परामर्श दिया जाएगा। इस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3बजे तक का होगा।

इस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में महिलाओं के हर प्रकार के रोगों के नि:शुल्क चेकअप के साथ बच्चेदानी में रसौली के आप्रेशन भी विशेष छूट पर किये जांएगे। वहीं गर्भवती महिलाओं को छोड़कर महिलाओं की छोटी बड़ी रसौली आदि व पुरूषों में हर्निया, सभी प्रकार की गांठों आदि बीमारीयों से सम्बन्धित अल्ट्रासांऊड भी

नि:शुल्क किये जांएगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।