गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 138 मानवता भलाई कार्यों के तहत शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसर मोड़िया में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर(Free Medical checkup Camp) का आयोजन 29 जनवरी शनिवार को किया जाएगा। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शनिवार को अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व कानों से सुनने की क्षमता की जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा।
जिसके तहत आंखों में सफेद मोतिया के ऑप्रेशन हेतु चयनित मरीजों के ऑप्रेशन भी नि:शुल्क किए जाएंगे। वहीं मरीज द्वारा विदेशी फोल्डेबल लैंस डलवाने पर मरीज को 50 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। इधर जांच शिविर में सुनने की क्षमता की जांच नि:शुल्क(Free Medical checkup Camp) की जाएगी। वहीं सभी प्रकार की सुनने वाली मशीनों की खरीद पर मरीज को विशेष छूट भी दी जाएगी। इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर मरीज को सुनने की मशीनें फ्री में दी जाएगी। इन शिविरों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक का होगा। मरीज कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मास्क लगाकर ही अस्पताल में आए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।