107 मरीजों की हुई जांच, आंखों में सफेदमोतिया के आप्रेशन हेतु 41 मरीज चयनित
Free Checkup Camp: गोलूवाला (सच कहूँ/ सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्रीगुरुसरमोडिया में मंगलवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों के तहत नि:शुल्क नेत्ररोग व स्त्री रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों व उनकी टीम ने कुल 107 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। Shri Gurusar Modia News
इस जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गीतिका गुलाटी ने 94 मरीजों, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मन्नू सिंगला ने 13 मरीजों सहित कुल 107 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। इस दौरान 41 मरीजों का चयन आंखों में सफेद मोतिया के आप्रेशन हेतु किया गया। इस शिविर के दौरान खून जांचों व अल्ट्रासाउंड करवाने पर भी मरीजों को विशेष छूट दी गयी। इस शिविर के दौरान अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर को लेकर आमजन में उत्साह देखा गया। जिसके चलते मरीज लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। Shri Gurusar Modia News
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल