खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपमंडल के बरौना गांव में भारतीय जनहित परिषद द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। (Free Health Checkup Camp) कैंप का शुभारंभ सरपंच गीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। आंखों के डॉक्टर ज्ञान सिंह ने आंखों की बीमारियों से बचाव और देखभाल करने के बारे में बताया और जरूरतमंदों को दवाइयां भी दी। दांतों के डॉक्टर रूबी एवम डाक्टर ब्रजेश ने लोगों को दांतों की समस्याओं के बारे में बताया और उनके दांतो की जांच की।
यह भी पढ़ें:– मारुति सुजुकी की कारों पर बंपर डिस्काउंट
सर्वाइकल डिस्क स्लिप जोड़ों के दर्द की थेरेपी के माध्यम से राजीव कोच ने एवं अयान हॉस्पिटल से डॉ रवि मिश्रा ने लगभग 80 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं दवाई प्रदान की वैलनेस कोच डॉक्टर अनीता ने मोटापा कम करने के बारे में लोगों को बताया इसी अवसर पर एडवोकेट (Advocate) रिंकी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा एवम अपराध की कानूनी जानकारी प्रदान की। संस्था चेयरमैन भरत शर्मा ने इस अवसर पर लोगों को अपने स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने हेतु जागरूक किया तथा अपनी संस्था का उद्देश्य बताया कि समय-समय पर हर गांव में हमारी संस्था इस तरह के जागरूकता कैंप एवं जांच शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती रहेंगी। राम मोहन शर्मा, संत कुमार, प्रदीप दहिया, भूपेंद्र, दीपांशु शर्मा, निखिल, अंशुमान ज्योति, दीपिका आदि ने विशेष भूमिका निभाई