श्रीगुरुसर मोडिया में नि:शुल्क जनरल सर्जरी परामर्श कैम्प 26 मार्च को
गोलूवाला। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सानिध्य में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 156 मानवता भलाई कार्यों के तहत ग्रामीण अंचल श्रीगुरूसरमोडिया में गत कई वर्षों से निरन्तर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल में नि:शुल्क जनरल सर्जरी परामर्श कैम्प का आयोजन 26 मार्च रविवार को अस्पताल परिसर में किया जाएगा।
अस्पताल के स्वास्थ्य मार्गदर्शक गुरसेवक सिंह इन्सां के अनुसार इस नि:शुल्क सर्जरी जांच शिविर में दिल्ली एम्स व लंदन (इंग्लैंड) से सुप्रशिक्षित 34 वर्षों का अनुभव प्राप्त डॉ. एमपीसिंह (एमबीबीएस एमएस) जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा सभी तरह के ऑप्रेशन जैसे दूरबीन द्वारा पित्ते की पत्थरी, अपेंडिक्स, हर्निया, बवासीर, थायराइड कैंसर सर्जरी कीमोथैरेपी, फटी आंत, बच्चेदानी का ऑप्रेशन इत्यादि से सम्बन्धित परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा।
इस शिविर के दौरान मरीजों द्वारा सभी तरह के ऑप्रेशन व ऑप्रेशन से सम्बन्धित खून जांच, एक्स-रे, ईसीजी पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी मरीजों के योजनातंर्गत सूचीबद्ध ऑप्रेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। यह शिविर 26 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से सांय चार बजे तक आयोजित किया जाएगा। किसी भी परेशानी से बचने के लिए मरीज अपना पुराना स्वास्थ्य जांच रिकार्ड साथ अवश्य लेकर आएं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।