किक्कर खेड़ा में नि:शुल्क जनरल मैडिकल चैकअप कैंप का आयोजन
- कैंप में 90 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य
किक्करखेड़ा(सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की ब्रांच किक्कर खेड़ा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में शाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी एवं नामचर्चा घर में नि:शुल्क जनरल मैडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 90 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव व ब्लॉक किक्कर खेड़ा में नि:शुल्क जनरल मेडिकल जांच कैंप में शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल सरसा से जनरल विशिष्ट विशेषज्ञ डॉ. संदीप भादू, संजय इन्सां, आॅप्टिमेट्रिस्ट संदीप कुमार, पैरा मैडिकल स्टाफ में फार्मासिस्ट राजेश इन्सां, गुरमुख इन्सां ने विशेष तौर पर पहुँचकर अपनी सेवाएं प्रदान की।
कैंप के शुभारंभ पर उपस्थित साध-संगत व मरीजों को डॉ. संदीप भादू ने संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना का उठाव रुक-रुक हो रहा है जोकि अभी बिलकुल खत्म नहीं हुआ, जिस वजह से सावधनियां अति जरूरी है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई अवश्य लगवाएं। समय-समय पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों का अवश्य पालन करें। ब्लॉक कमेटी द्वारा साध-संगत के सहयोग से अति जरूरतमन्दों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरण की गई और पहुंचे हुए मरीजों के लिए गांव किक्कर खेड़ा की साध-संगत की और से लंगर-चाय-जल आदि की विशेष व्यवस्था की गई। इस मौके पर विभिन्न ब्लॉकों सहित ब्लॉक किक्कर खेड़ा समिति के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनें तथा समस्त साध-संगत व कैंप से संबंधित मरीज उपस्थित हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।